.

मुहम्मदपुर : नहर का तटबंध कटा,सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी

मुहम्मदपुर :आजमगढ़ : शारदा सहायक खंड-32 नहर का तटबंध शनिवार को फरिहां पुल के समीप कट गया जिससे मोहिउद्दीनपुर, जमीन मुहम्मदपुर, कादीपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। इससे किसानों में हाहाकार मचा है। नहर पुल के समीप लगभग एक किमी दूरी पर अक्सर नहर कट जाती है। लगभग 12 बजे दिन में ही नहर पुल से पश्चिम 50 मीटर दूरी पर नहर कट गई जिससे मोहिउद्दीनपुर के पास अंबेडकर प्रतिमा से मोहिउद्दीनपुर फैजुल्लाहपुर की तरफ जाने वाले पिच मार्ग पर लगभग एक फीट पानी बह रहा था। पानी के बहाव इतना तेज था कि मोहिउद्दीनपुर-फैजुल्लाहपुर मार्ग पर आने-जाने लोगों को पानी बहा ले जाता था। जिनके खेतों में कम पानी पहुंचा वे काफी खुश रहे। इस संबंध में अवर अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया की नहर शनिवार को रात में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई करने के लिए थोड़ी जगह को काटा गया था लेकिन वह बहाव इतना तेज था कि वह छोटी जगह कट कर ज्यादा हो गई। इससे विभाग का काफी नुकसान होता है। विभागीय अधिकारियों से बात करके ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। रविवार देर शाम तक नहर बांधने का कार्य शुरू हो गया था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment