.

रेलवे स्टेशन होगा 'वाईफाई',एक घंटे तक मुफ्त मिलेगी सुविधा

आजमगढ़ : पल्हनी रेलवे स्टेशन को जल्द ही वाइफाई से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यात्री एक घंटे तक आनलाइन सेवा का प्रयोग कर भरपूर मनोरंजन करेंगे और रेल गाड़ियों के इंतजार में समय भी आसानी से कट जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग ने डिवाइस लगाने की अनुमति भी दे दी है। इससे जनपद के यात्रियों में जहां खुशियों का ठिकाना नहीं है वहीं अन्य यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार विभाग द्वारा देश के सभी ए-ग्रेड स्टेशन पर वाईफाई डिवाइस लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें जनपद का रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यहां यात्रियों को फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाईफाई लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही स्टेशन पर वाईफाई लग जाएगी। यात्रियों को अपने मोबाइल पर वाईफाई चलाने के लिए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। पासवर्ड मिलने के बाद यात्री एक घंटे तक फ्री में वाईफाई का उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में इस प्रकार की सेवाएं प्रदेश के बड़े स्टेशन पर ही मिल रही है। यानी यात्रियों का मनोरंजन में एक घंटा ऐसा कटेगा कि पता नहीं चल पाएगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment