.

मुबारकपुर : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हुए ताजियों के जुलूस


जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर : आज़मगढ़ : इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन सहित परिवार के 72 शहीद  ए कर्बला की याद में नवीं मुहर्रम व दसवीं मोहर्रम पर मुबारकपुर नगर व आसपास के क्षेत्रों के लगभग 65 इमामबाड़ों से शिया व सुन्नी समुदाय का ताज़िया का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की शाम को सम्पन हुआ।  जुलूस निकाल कर हज़रत इमाम हुसैन सहित उनके परिवार के 72 लोगों को श्रंद्धांजलि अर्पित किया गया। जुलूस अपने परम्परागत रास्तों से गुजरता हुआ नोहा ख्वानी व मातम करते हुए सब्ज़ी मंडी स्थित कदम रसूल पर पहुँच कर संयुक्त कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया जहाँ अंजुमन मासुमिया, अंजुमन अंसार ए हुसैनी रजि, अंजुमन अंसार ए हुसैनी कदीम , अंजुमन अजादार ए हुसैनी ,अंजुम सज्जादिया, अब्बासिया, जायर हसन खान, कमर बने हाशिम, अंजुमन मज़्लूमिया, सहित दो दर्जन अंजुमनों को अपने नोहा ख्वानी और मातम पेश करने के लिए समय निर्धारित किया गया था।  अंजुमनों ने वहाँ कर्बला पर आधारित नोहा ख्वानी जनपद के भारी भीड़ और आला अधिकारियों की मौजूदगी में पेश किया । दशहरा व मुहर्रम एक ही दिन पड़ने के चलते ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जहाँ ख़ास सतर्क रहा वहीं कस्बे के पश्चमी गांव सलारपुर, सिक्ठी ,मुस्तफाबाद, जो की बारह गहियाँ के नाम से प्रसिद्ध है वो अपने बैण्ड बाजों के साथ भारी भीड़ के साथ नगर की सीमा में रात दो बजे प्रवेश किये तो उस जुलूस  को सम्पन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हाँफता दिखाई।  सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह था की एसपी सिटी सन्तोष कुमार गंगवार, सीओ सदर मोहम्मद अकमल खा, , एडीएम प्रशासन , एसपी यातायात मोहम्मद तारिक , एसडीएम सदर , मुबारकपुर थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला, व चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक भारी भरकम पुलिस ,पीएसी व महिला फ़ोर्स के साथ पूरी रात डटे रहे।
इसी क्रम में रविवार को दसवीं मोहर्रम का अंतिम संयुक्त जुलुस मुहल्ला शाह मोहम्मदपुर से दिन के 11 बजे अपने अपने इमामबाड़ा से निकाला गया जो पूरा बाग़ ,पूरा सोफी, व हैदराबाद की सीमा पर अंजुमन अंसार ए हुसैनी क़दीम के सदस्यों ने जंजीर व चाकू का मातम पेश किया गया और सिकठी स्थित शाह के पंजा में देर शाम पहुँच कर सम्पन हुआ और ताजियों को दफ़न किया गया । जुलूस द्वारा कपूरा शाह की बाग पहुंच कर चाकू व झूरी से मातम किया गया जिससे देखने के लिए काफी भीड़ रही। ज़ंजीर की मातम में बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
पूरा खाजा मोहल्ले में अंजुमन फैजाने अबु तालिब के ज़िम्मेदार व नगर रेशमी ब्यापार मण्डल के महामंत्री हाजी एजाज़ हैदर के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जिसमें अंजुमन के सभी मेम्बरों ने भाग लेकर नोहा पढ़ते व सीना ज़नी, ज़ंज़ीर की मातम करते हुए अपने कदीम रास्तों से होकर शाम कदम रसूल पहुंच कर ताज़िया को दफन किया गया।
वहीं दूसरी तरफ सुन्नी व शिया अंजुमन इस्लामियाँ , लाल चौक, मज़लूमियाँ , क़मर बनी हाशिम पूरा रानी, सज्जादिया पूरा दीवान , रोडवेज गांधीनगर , आज़ाद नगर , इस्लामपुरा, पुरानी बस्ती, पूरा खिज़िर आदि अंजुमनों के जुलुस अपने निर्धारित रास्तों से गुजरता हुआ सब्ज़ी मंडी स्थित  कदम रसूल पर पहुँच कर दफन किया गया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment