.

.

.

.
.

कमेटी सदस्यों ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कब्रिस्तान की साफ सफाई किया



आजमगढ़: कब्रिस्तान गाजी दलेल खां, मजार गाजी दलेल खां कमेटी ने रविवार को अजमतपुर कोडर स्थित कब्रिस्तान के कार्यालय पर मौलाना अब्दुर्ररहमान की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक का आयोजन किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कब्रिस्तान की साफ सफाई किया गया।  बैठक को सम्बोधित करते हुये कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हाजी इस्लाम ने कहाकि स्वच्छता से ही लोग निरोग रहेंगे और गांव गली व घर की सफाई से सामाजिक प्रभाव भी बढ़ेगा। कब्रिस्तान परिसर में हो रहे निमार्ण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाकि मॉडल कब्रिस्तान के निर्माण में जो भी सहयोग की आवश्यकता हो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने कहाकि गांधी जी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही अच्छे समाज की स्थापना कर सकते हैं और हम लोग उन्ही के पदचिह्नों पर चल रहे है। मुस्लिम रिलीफ कमेटी के सचिव अनीस अहमद अंसारी ने कहाकि स्वच्छता की ये अलख आज से ही घर तथा आस पड़ोस के लोगों में जलायेंगे और यह संकल्प तभी सार्थक होगा जब बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी लोग जागरूक होंगे। कब्रिस्तान गाजी दलेल खां, मजार गाजी दलेल खां कमेटी अजमतपुर कोडर के सचिव यूसुफ इकबाद (नेहाल) ने अपने सम्बोधन में कहाकि पूर्वजों की इस कब्रिस्तान को सहेजने तथा सुरक्षित रखने की नैतिक जिम्मेदारी पूरे मुस्लिम समाज की है, जिसमें सभी लोग हर प्रकार से सहयोग करें। अन्त में कमेटी के सदस्य पत्रकार उबैद खां के पिता अब्दुल मोहेनिन के निधन पर मौलाना अब्दुर्र रहमान ने दुवाख्वानि की।  इस मौके पर अबुल कलाम अंसारी, फिरोज अहमद, अतीक अहमद, तारिक एजाज, अकील अहमद, मोहम्मद मतीउल्लाह, डा आगाज, फिरोज अंसारी, मोहम्मद अस्फाक, सैय्यद हसन, यूसुफ इकबाल, नेहाल, डा मोहम्मद अहमद, इरफान अहमद, ताहिर, अब्दुल्लाह, राशिद, नदीम, समरूद्दीन बाबा, मुस्ताक अहमद, सालिम, इस्लाम, रईस, नसीम खां, गुलाम दस्तगीर, नेयाज अहमद, जमिल अहमद, मोहम्मद अरशद, दानिश इम्तेयाज खां, अनवर, मुनव्वर, अबरार, अहमद, सदरे आलम, कलाम, मोहम्मद असलम, जहीर अहमद, सच्चे आजमी, अफजल, आरिफ, मेराज, लाल मुहम्मद, मोहम्मद सफीक, नुरूद्दीन, रेहान, अब्दुल, शब्बा आदि लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जावेद अंसारी ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment