आजमगढ़ : जनपद में जहां शनिवार को लोग विजयादशमी पर्व के उल्लास में डूबे थे वहीं जीयनपुर व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में भोजन बनाते समय झुलसी किशोरी व महिला ने दम तोड़ दिया। त्योहार के दिन हुई इन दोनों घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फिरौती गांव में शनिवार की सुबह चूल्हे पर भोजन बनाते समय कपड़े में आग पकड़ लेने से 17 वर्षीय पिंकी पुत्री रामबाज झुलस गई। इलाज के लिए परिजन उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सक ने किशोरी की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ¨पकी ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ठेकमा प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर नेवादा गांव में गत 24 सितंबर को झुलसी 30 वर्षीय महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। बरदह ग्राम निवासी कुसुम (30) पुत्री स्व. तिलकधारी की शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर नेवादा गांव निवासी रविंद्र के साथ लगभग नौ वर्ष पूर्व हुई थी। गत 24 सितंबर को कुसुम भोजन बनाते समय कपड़ों में आग पकड़ लेने से झुलस गई। झुलसे हालत में उसे इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की दोपहर विजयादशमी पर्व के दिन उपचाराधीन कुसुम ने दम तोड़ दिया। मृतका के तीन पुत्रियां बताई गई है। घटना के संबंध में मायके पक्ष की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment