आजमगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार की शाम को जैसे ही अधिसूचना जारी कर दी आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी । इसी के साथ ही नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने का अभियान जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर पालिका परिषद आजमगढ़ व मुबारकपुर के अलावा नगर पंचायत निजामाबाद, सरायमीर, अजमतगढ़, बिलरियागंज, जीयनपुर, महरागंज, फूलपुर, माहुल, मेंहनगर, कटघर लालगंज व नगर पंचायत अतरौलिया क्षेत्र में अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान शुरू हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment