आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथों पर एटीएम कार्ड बदल कर फ़र्ज़ी तरीके से पैसे निकाल कर व ऑनलाइन खरीददारी कर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह को शिकंजे में ले ही लिया। पुलिस के अनुसार काफी दिनों से इस तरह के अपराध मे लिप्त व्यक्तियो की तलाश की जा रही थी तथा जगह जगह मुखबीर भी लगाये गये थे । शुक्रवार को जरिये मुखबीर पुलिस को सटीक सूचना मिली कि घण्टाघर तिराहे पर एक बिना नम्बर की बोलेरो खड़ी है जिसमें तीन व्यक्ति है, यह वही लोग है जो आये दिन एटीएम बूथों पर से जालसाजी कर पैसा निकाल रहे व्यक्तियों का धोखे से कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते है । इस सूचना पर भरोसा करके कोतवाली पुलिस द्वारा टीम घण्टाघर तिराहे पर पहुच कर शाम को बिना नम्बर की बोलेरो व घटना में लिप्त तीन व्यक्तियों को घण्टाघर तिराहे के पास यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया के नीचे स्थित एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछ.ताछ से पता चला की पकड़े गये व्यक्ति कोतवाली तथा अन्य थानो पर साइबर अपराध के कई मुकदमे पंजीकृत है । पुलिस ने इस गिरोह के पास से 23000 रुपया नकद , 06 एटीएम कार्ड, बिना नंबर की नयी बोलेरो गाडी जिस पर एक राजनितिक दल का झंडा लगा है बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान रोशन सिंह पुत्र राम सहाय सिंह , अंगद यादव पुत्र राम नरायण यादव, विजय प्रताप यादव पुत्र राम अचल यादव सभी निवासी ग्राम नरवे थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के है। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली पुलिस को रूपया 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment