दो अध्यक्ष सहित 16 वार्ड के प्रत्याशी 'हाऊस टैक्स हॉफ पुराना माफ' के नारे के साथ घोषित आजमगढ़। आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक में आगामी नगर पालिका चुनावों की तैयारी बैठक पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह व जिला प्रभारी आफताब आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वार्ड के सभासद पद के लिए वार्ड के 16 प्रत्याशियों को प्रथम सूची में चयनित किया गया। मुबारकपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए शाहिना नेहाल हासिम व आजमगढ़ नगर पालिका के लिए तेजबहादुर यादव को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया। पूर्वांचल संयोजक ने अपील करते हुए चयनित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि आप जनता तमाम पार्टियों के कार्यकलाप को नगर पालिका में देखा है। एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखे। आप सभी पार्टियों के नाम भूल जायेंगे। हमारे लिए प्रत्याशी प्रमुख नहीं है। हमारे लिए मुहल्ले में जो मुहल्ला समिति बनाई जायेगी वह प्रमुख होंगी। जिसमें आम जनता की सीधी भागीदारी होगी। अन्त में जिला प्रभारी आफताब आलम व जिला संयोजक राजेश यादव ने चयनित प्रत्याशियां को लगातार संघर्ष जारी रखने की अपील किया। सभासद के चयनित प्रत्याशियों में सैय्यदा खातून को गुलामी की पुरा, जाहिदा खातून को बाज बहादुर, आशा देवी को मड़या, गीता देवी फराश टोला, मुहम्मद दानिश उर्फ भोलू को बदरका, एजाज हुसैन को गुरूटोला, सोनी को सदावर्ती, सविता देवी, रैदोपुर, वाहिद कुरैशी को पहाड़पुर, अजय गोस्वामी को मातवरगंज, संजीव यादव को सर्फुद्दीनपुर, भरत लाल गौतम को सिविल लाईन, तनवीर कमाल खाँ को जालंधरी, सुभावती देवी को एलवल, सोनू इकरार को पाण्डेय बाजार, प्रीति मौर्या को हीरापट्टी, मोहम्मद अजहर को सीताराम से चयनित हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment