.

.

.

.
.

आइडियल जर्नलिस्ट सम्मेलन:हिन्दी पत्रकारिता के अच्छे दिन के साथ चुनौतियाँ भी - प्रो.राम मोहन

आ.ज.ए. के 17 वें वार्षिकोत्सव पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 
आजमगढ़: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिलापंचायत अध्यक्ष आवास के सभागार में पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक एवं डीन प्रो.राम मोहन पाठक क अध्यक्षता में किया गया जिसमें पूर्वांचल के जनपदों के पत्रकारों व अनेक मूर्धन्य विद्वानों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मिश्र ने अतिथियों को बुके स्मृतिचिन्ह एवं फूलमाला से स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपरजिला अधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी ने बाग्देवी सरस्वती माता के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। संगठन के 17वां वार्षिकोत्सव के इस आयोजन में आइडियल इण्डिया 2017 नामक स्मारिका का विमोचन भी हुआ साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाले पत्रकारों का मानद उपाधि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि पत्रकारिता अपनी जन पक्षधरता में जन पक्षधरता क्षीण होगी वह अपना सम्मान खो देगी। इसलिए पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सत्य का प्रकाशन करते हुए जनपक्षधरता को किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने संगठन के पत्रकारिता एवं पत्रकारों के संरक्षण में किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की। मुख्य अतिथि लवकुश कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहाकि पत्रकारों की लेखनी से अनेक प्रकार की जन समस्याओं का सबकों ज्ञान होता है जहाँ तंत्र की निगाह नहीं पहुँच पाती । प्रशासन तंत्र जन समस्याओं के समाधान के प्रति जहाँ सक्रिय होता है वहीं पत्रकारिता से जुड़े लोगों के प्रति सम्मान रखते हुए उनकी सुरसर हेतु भी तत्पर रहता है । उन्होेंने पत्रकारों से संयमित रुप से सत्य के उद्घाटन करने तथा अफवाहों को बढ़ावा देने से बचने का भी आवाहन किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. राममोहन पाठक ने हिन्दी पत्रकारिता के विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जन संवाद और जनसंचार की सशक्त तथा प्रभावी भाषा में हिन्दी पत्राकारिता देश की पत्रकारिता की मुख्यधारा वन गयी। इस सदी ने इसकी ताकत को पहचाना है। रेडियों टेलीविजन और मीडिया के विविध रुपों से हिन्दी का वर्चस्व बढ़ा है। फलस्वरूप इसकी ताकत में निरन्तर विस्तार किया है उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदि के हिन्दी के माध्यम से जन संवाद करते हुए देश-दुनियां में भी भारत पहुँचाने में साफ होने की सराहना करते हुए कहा की हिन्दी पत्रकारिता को देश व विश्व में ताकत मिली है। उन्होंंने पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता के विस्तार व जनपथधरता को अधिक मजबूत प्रभाव शाली बनाने का आवाहन किया। सम्मेलन में हिन्दी पत्रकारित एवं पत्रकारों के समक्ष उत्तन्न कठिनाईयें पर चर्चा हुई,कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डेय ने किया तथा अन्त में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्रा ने आगत जनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment