आजमगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर जनपद भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर गाँधी और शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई। नगर में भारत रक्षा दल कार्यालय पर झण्डा रोहण किया गया और तिरंगा झण्डा के साथ पदयात्रा निकाली गयी । महात्मा गांधी के वेश-भूषा निकली पदयात्रा काफी आकर्षक रही, जो भी देखता मुस्कुराकर एक फोटो जरूर लेता साथ में चल रहे। साथी ही कार्यकर्ता रघुपति राघव राजाराम व देश भक्ति गान गाते रहे ढोल मंजीरा बजाते हुए, गांधी व शास्त्री जी अमर रहे का उद्घोष कर रहे थे। पदयात्रा मुहल्ला कटरा से प्रारम्भ होकर चौक बड़ादेव से कलेक्ट्रेट, रैदोपुर होकर गांधी मूर्ति के पास समाप्त हुई। वहां माल्यार्पण के साथ गांधी भजन साफ सफाई का कार्य भी हुआ। इस अवसर पर आकाश सिन्हा, अंकुर कुमार, धर्मवीर, हरेन्द्र, अजय प्रदीप, संतोष, जैनेन्द्र, आरपी श्रीवास्तव, जावेद अंसारी, मनीष सिंह, दिनेश राय, विजय गौतम, जावेद अंसारी, मनीष कृष्ण, रामअशीष, विवेक, भाष्कर श्रीवास्तव, रजनीश, ज्योति, प्रकाश, राजन, उमेश सिंह, विशाल, महेन्द्र चौहान, हरेन्द्र यादव, आलोक शर्मा, प्रवीण गौंड़, मोहम्मद अफजल, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीँ नरेंद्र मोदी मोर्चा के जिला कार्यालय पर गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद काजी अरशद, जिला उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा व जिला महासचिव विशाल सिंह और जिला मिडिया प्रभारी प्रदीप यादव के द्वारा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और जन जन मे संदेश दिया गया सभी स्वछं रहे स्वस्थ्य रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को कांशीराम आवास कालोनी डीएवी के पास एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष राना खातून ने कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अंहिसा का रास्ता दिखाया और असहयोग आंदोलन व भारत छोड़ो आंदोलन के जरिये पूरी दुनिया पर राज करने वाली वरतानिया हुकुमत को घुटने टेकवा दिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र यादव ने कहाकि गांधी क विचार मजबूत लोकतन्त्र की ताकत है। वर्तमान दौर में जब पूरी दुनिया में तानाशाही प्रवृत्ति बढ़ रही है तो गांधी के विचार ही लोकतन्त्र को बचाने व मजबूत लोकतन्त्र को बचाने के लिए मजबूत हथियार के रूप में काम करेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष जस्सी ब्राडवे व संचालन ब्रिजेश नंदन पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रदीप यादव, मो शाहिद शादाब, प्रेमा चौहान, राजेश श्रीवास्तव, मिथलेस राम अधार, निराला, डा शादाब अहमद, विश्वदेव उपाध्याय, मो फराज, नफीस, राज कुमार पासवान ने अपने विचार व्यक्त किया।
महिला मंडल जनसेवा समिति की महिलाओं ने गाँधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर गाँधी जी की मूर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया और लोगो को सन्देश दिया कि आप सभी गांधी जी के विचारों को अपनाए जिससे बहुत सारी परेशानिया अपनेआप दूर हो जाएंगी। इसी के तहत महिला मंडल प्राथमिक विद्यालय पर भी गयी और बच्चों को गांधी जी के बारे में बताया और बच्चों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया । इस अवसर पर प्रबन्धक पूनम सिंह, अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष लता सिंह ,मेनका श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अलका सिंह, जस्सी ब्रॉडवे, प्रेमा आदि मौजूद रही ।
Blogger Comment
Facebook Comment