आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के समापन व महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर सुबह 8.00बजे से सुखदेव पहलवान स्टेडियम से पंडित दीन दयाल चौराहा सिविल लाइन तक स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती जनपद के सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को स्वच्छ भारत की संकल्प दिलायी। इसके बाद जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, विधायक दयाराम चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री व निकाय चुनाव प्रभारी अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, जिला महामंत्री रामपाल सिंह, नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त व कार्यक्रम संयोजक डा श्याम नारायन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता मैराथन की शुरूआत किया। जो स्टेडियम से पहाड़पुर तिराहा, चौक से होते हुये सिविल लाइन्स स्थित पंडित दीन दयाल चौक तक आकर समाप्त हुआ। वहां स्थित पंडित दीन दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैदोपुर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दयाराम चौधरी ने कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता मैराथन का आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं। महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करते थे। उनके इस कार्य को आगे बढ़ाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को एक आंदोलन का रूप देते हुये ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का नारा दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहाकि भाजपा ने राष्ट्रपिता की जयंती पर 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत किया था इस अभियान का असर शहर से लेकर गांवों तक दिखाई दे रहा हैं। इसके अतिरिक्त खुले में शौच से मुक्ति के लिए पूरे देश में कार्य किया जा रहा हैं और सभी स्कूलों में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह कार्य बहुत बड़ा है, देश की 125करोड़ जनता अपने नियमित दिनचर्या में स्वच्छता स्थान देना होगा तभी स्वच्छ भारत और सुन्दर भारत का सपना पूर्ण होगा। तभी हम महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी व हमारे देश के महापुरूषों ने जिस भारत का स्वप्न देखा था वैसा भारत हम बना सकेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री ब्रजेश यादव, रविशंकर, नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त, नगर महामंत्री मृगांक शेखर सिन्हा, सुनील मिश्रा, सन्त प्रसाद अग्रवाल, वरूण राय, कमलेन्द्र मिश्र मोनू, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, मयंक गुप्ता, आदर्श शुक्ला, पंकज, मेनिका, शैलेन्द्र, अजय, चन्द्रशेखर, राजीव पप्पू, संतोष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सहित सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment