.

गाँधी जयंती पर शिविर लगा सैकड़ों बच्चों का किया निशुल्क इलाज

आजमगढ़ : गांधी जयंती के दिन आजमगढ़ के समाजसेवी व नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह और उनकी टीम के द्वारा बिलरियागंज बाजार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 18 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस शिविर में आसपास के दर्जनों गांव के बच्चों की चिकित्सा की गयी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया। शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने कहा कि आज के शिविर में मौसमी बुखार, सर्दी, खाँसी, सिर दर्द, अतिसार, चर्म रोग से सम्बंधित मरीज अधिक संख्या में थे। डॉ डी डी सिंह ने कहा कि मौसम जनित बीमारियो से बचने के लिए अपने खान पान के प्रति सतर्क रहें। बाजार की तली भुनी खाद्य सामग्री का त्याग करें। घर का साफ़ और ताजा भोजन का सेवन करे। पानी को पकाकर ठंठा कर प्रयोग करें। मच्छर से बचने के लिए घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें। पूरी आस्तीन के कपडे पहनें। अफवाहों से बचें और अपने चिकित्सक से संपर्क बनाए रखें। इस अवसर पर अजय सरोज, डॉ एस के वर्मा, सुनील चौहान, हरिवंश चौहान, राहुल साहनी, बजरंग, धीरेंद्र चौहान, मनोज आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment