आजमगढ़: श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादर शास्त्री की जयंती शिक्षकों व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों व छात्र छात्राओं की उपस्थित में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर में गांधी जयंती पर भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना से अपने को सम्बद्ध करते हुए आज की तिथि से देश को स्वच्छ बनाने में महाविद्यालय कैम्पस से शुरूआत करने की शपथ ली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फूलचन्द सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत की श्रेष्ठ भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात की। महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रवेश सिंह ने कहाकि आज के परिप्रेक्ष्य में गांधी जी व शास्त्री जी के संदेश और भी प्रासंगिक हो गये हैं। हम सभी को उक्त महापुरूषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना यथा संभव योगदान देना चाहिए। इस मौके पर जिला महांमंत्री डा इन्द्रजीत उपाध्यक्ष, डा विरेन्द्र कुमार दूबे विवि संयुक्त मंत्री डॉ राजीव त्रिपाठी व संचालक महाविद्यालय इकाई के महामंत्री डॉ अजीत प्रताप सिंह ने किया। मिष्ठान वितरण के उपरान्त प्राचार्य ने कार्यक्रम की समापन की घोषण की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राए, शिक्षक, कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment