.

कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को किया नमन

आजमगढ़: 2 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कांग्रेसजनों ने चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद कार्यालय से जूलूस निकालकर महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे के साथ महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहाकि बापू ने जो सत्य, अहिंसा का संदेश दिया है पूरे दुनिया ने शांति के दूत के रूप में जाने जाते हैं। पूरे दुनिया में बापू के अंहिसात्मक आंदोलन के बारे में रिसर्च हो रहा है। बापू ने अंहिसात्मक आंदोलन के जरिये अंग्रेजों को सात समुन्दर पार कर दिया। बापू के नेतृत्व में हजारों स्वतन्त्रता सेनानियों ने उनके मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री का नाम उच्च स्थान पर आता है। शास्त्री जी ने देश में प्रधानमंत्री के रूप में जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत किया और 1965 की लड़ाई में जीत कर देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया।
संगोष्ठी में चन्द्रपाल यादव, बेलाल अहमद, डा अशोक सिंह, मुन्नू यादव, गुफरान अहमद, जवाहर सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रामअवध यादव, डा सुधाकर राम, हरिकेश मिश्रा, राना खातून, रामदरेश, मुकेश राय, एसपी राय, जस्सी ब्राडवे, श्यामदेव यादव, राजेश्वरी पाण्डेय, महमूद आलम आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment