आजमगढ़ : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुख्यालय के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आईएमए, आजमगढ़ के चिकित्सकों ने केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर स्थित कार्यालय भवन में मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और इसके बाद प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक सामूहिक उपवास रखकर महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात किया गया। चिकित्सकों ने महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए यह सत्याग्रह शांतिपूर्वक तरीके से किया गया। इस दौरान सभी चिकित्सालयों, चिकित्साकीय कार्य निबार्ध्य रूप से चलता रहा। इस अवसर पर साधारण सभा की बैठक हुई जिसमे पांच बिन्दुओं पर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसमे चिकित्सकों पर हिंसक घटनाओं को रोकने या त्वरित कार्यवाही हेतु कठोर केंद्रीय नियम की रचना, पीसीपीएनडीटी एक्ट में मामूली मेडिकल गलतियां पर क्रिमिनल प्रौसीक्यूशन को समाप्त करना, एलईए तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट में सुधार, मेडिकल नेगलीजेंस में दी जाने वाली धनराशि की उच्चतम सीमा को नियंत्रित करना, नेशनल मेडिकल काउंसिल तथा नेशनल नेएक्जिन टेस्ट वापस लेना शामिल रहा। उक्त पांच सूत्री मांगों को लेकर पीएम को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी भेजा गया। इस अवसर पर समस्त आईएमए के चिकित्सकगण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment