अजमतगढ़ :आजमगढ़ : क्षेत्र के भुवनाबुजुर्ग गांव में शनिवार को बाइक से धक्का लग जाने के कारण स्थानीय निवासी जितेंद्र राय (46) घायल हो गए। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार स्थानीय अमुआरी नरायनपुर निवासी बाइक सवार तीन युवकों को पकड़कर पीट दिया। इसकी सूचना पीटे गए युवकों ने फोन पर अपने गांव वालों को दे दी। खबर पाकर अमुआरी नरायनपुर गांव के कुछ युवक चार पहिया वाहन से मौके पर पंहुच गए । बताते हैं कि वाहन के धक्के से महिला सहित दो लोग घायल हो गए थे । ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन को घेर लिया तो उसमें सवार दो युवकों ने असलहे से फायरिंग कर दी। घटना की सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाल मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते का प्रयास चला। इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment