.

फोटो हुई वायरल,सपा नेता पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का एफआईआर

आजमगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज के चित्र के अपमान से संबंधित फोटो सोशल साइट पर शेयर करना सपा नेता व लालगंज नगर पंचायत के प्रतिनिधि पर भारी पड़ा। फोटो वायरल होने के बाद एक व्‍यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज के अपमान का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस ममाले में लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 कटघर निवासी हेमंत कुमार का आरोप है कि गत 26 जनवरी को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शरद यादव द्वारा भूमि पर चित्रण किए गए राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। उन्‍होंने ध्‍वज पर खडे होकर ध्‍वजारोहण किया। यह सीधे तौर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज का अपमान है। फोटो वायरल होने के बाद से ही यह मामला चर्चा में है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि शदर यादव ने खुद वह फोटो अपने फेशबुक पर पोस्‍ट किया जिसके बाद लोगों की नजर पड़ी और हेमंत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
वही आरोपित शरद यादव का कहना है कि विद्यालय के बच्चों द्वारा भारत के मानचित्र की रंगोली बनाई गई थी। उसी के बीच ध्वज को लगाया गया था। जमीन पर बनी भारतीय ध्वज की रंगोली को ध्यान में रखते हुए वहां उपस्थित लोग पैरों में मौजूद जूते-चप्पल आदि उतार कर ध्वजारोहण कार्यक्रम को संपन्न कराए। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment