आजमगढ़ : हाल ही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग निकले 15 हजार के इनामी मेंहनगर के गोपालपुर गांव निवासी बदमाश राकेश पासी पर इनामी धनराशि बढ़ा कर 50 हजार कर दी गई है। यह घोषणा शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण ने की। राकेश कुख्यात श्यामबाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य है। 14 सितंबर को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज चट्टी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी रामजी पासी ढेर हो गया था। वहीं 15 हजार का इनामी दूसरा अपराधी राकेश पासी स्कूली बच्चों की आड़ लेकर पुलिस पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गया था। उसी समय से पुलिस इस अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। राकेश पासी को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने के लिए शुक्रवार को डीआइजी स्तर से 15 हजार का इनाम बढ़ाकर अब 50 हजार कर दिया गया। बताया जा रहा है इन दिनों जेल में निरुद्ध कुख्यात श्यामबाबू पासी के इशारे पर राकेश पासी रंगदारी वसूली का काम करता है। राकेश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास, लूट व रंगदारी के लगभग डेढ़ दर्जन मामले पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि राकेश पासी को शीघ्र ही पुलिस दबोच लेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment