.

अन्तर महाविद्यालय बास्केटबाल में शिब्ली कालेज अव्वल


आजमगढ़ : नगर के शिब्ली महाविद्यालय में शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। उद्घाटन मैच पीजी कालेज गाजीपुर व फरीदुल हक डिग्री कॉलेज शाहगंज, जौनपुर के बीच खेला गया। गाजीपुर की टीम 41-21 से विजयी रही। देर शाम फाइनल मैच शिब्ली कालेज व टीडी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले में शिब्ली की टीम ने 80-78 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में डीसीएसके मऊ एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की टीम अनुपस्थित रहने के कारण दोनो टीमों को वाक ओवर मिल गया। दूसरा मैच सहकारी पीजी कालेज मेहरांवा व आयोजक शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के बीच खेला गया। प्रथम सेमी फाइनल में शिब्ली कालेज ने 65-49 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी। दूसरा सेमी फाइनल मैंच टीडी कालेज जौनपुर व पीजी कालेज गाजीपुर के बीच हुआ। टीडी कालेज की टीम 54-20 से जीत दर्ज कर फाइनल मैच के लिए जगह पक्की कर ली। शिब्ली कालेज व टीडी कालेज जौनपुर के बीच फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला हुआ। शिब्ली कालेज की टीम विजयी रही। मैच का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ग्यास असद खान ने फीता काट कर किया। निर्णायक की भूमिका में नवल कुमार व नदीम इम्तयाज रहे। संचालन समाजशा विभागाध्यक्ष डॉ. जुहुर आलम व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद ने किया। इस अवसर पर कलीम अहमद, डॉ. शेखर सिंह, शम्भू प्रसाद, डॉ. जेबी सिंह, डॉ. रणधीर कुमार, लक्ष्मी शंकर सिंह, डॉ. रामाश्रय शर्मा, डॉ फहमीदा जैदी, डॉ. एस जेड जिम्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
शिब्ली डिग्री कालेज में बास्केटबाल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment