मेंहनगर के पौहारी बाबा मंदिर से चोरी हुए है घंटे बोगरियां बाजार से तरवां थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार आजमगढ़ ’मेंहनगर थाना क्षेत्र के पौहारी बाबा मंदिर से चोरी 60 घंटों के साथ एक चोर शनिवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बोंगरिया पुलिस चौकी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने के दौरान पुलिस को शक हुआ और उसके पास स्थित बोरे की तलाशी लेने पर घंटा बरामद हुआ। चोरी का घंटा बरामद होने पर पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। तरवां थाना अंतर्गत बोगरिया पुलिस चौकी के पास शनिवार की सुबह एक युवक हाथ में बोरा लिए हुए भटक रहा था। वह आटो वालों को चिरैयाकोट ले चलने को कह रहा था, लेकिन कोई आटो वाला चिरैयाकोट जाने को तैयार नही था। जिसके चलते वह सड़क किनारे खड़ा हो कर साधन का इंतेजार कर रहा था। लोगों की सूचना पर बोगरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से छोटे-बड़े कुल 60 घंटे बरामद हुए। उक्त घंटो को चोर मेंहनगर के पौहारी बाबा स्थान से चोरी किया हुआ था। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सर्वेश दास पुत्र जिऊतबंधन निवासी पटखौली थाना मुहम्मदाबाद कोतवाली जिला मऊ बताया। एसओ प्रवीण सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment