आजमगढ़ : एकात्म मानववाद के प्रणेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर अंत्योदय से प्रेरित होकर लोगो को स्वास्थ लाभ देने के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन दिनाँक 24 सितम्बर दिन रविवार को 9 बजे से 4 बजे तक महर्षि दुर्वासा धाम पर किया गया जिसमें निज़ामाबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग 30 गाँवो से 2500 मरीजों ने इलाज कराया। कैम्प के संयोजक भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय ने बताया कि कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के तिवारी के द्वारा फीता काटकर किया गया, इस कैम्प में दुर्वासा धाम के आसपास के धर्मदासपुर , मौना, पूरब पट्टी, दुबैठा, कलवारिया, शम्भूपूर, पश्चिम पट्टी,गहजी,शमशाबाद, खुराशो, सुल्तानपुर, किठावे, बनबीरपुर , खुटौली, लाहीडीह, मद्धुपुर ,बरौली सहित लगभग 30 गाँवो के 2500 लोगो ने निःशुल्क इलाज करवाया व निःशुल्क दवा से लाभान्वित हुए। कैम्प के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा की केंद्र सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रयासरत है, सरकार की मंशा के अनुरूप तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो स्वस्थ्य भारत- स्वच्छ भारत का नारा दिया था उसी नियत से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है तथा निःशुल्क दवा भी वितरित की जा रही है , ग्रामीण क्षेत्र के लोगो तक स्वास्थ्य की सुविधा पहुँचे तथा विभिन्न रोगों का इलाज इस कैम्प में 15 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जनहित में इस तरह के और कैम्प आयोजित करके जनता तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचाई जाएगी। तथा उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधानों को सुझाव देते हुए कहा कि आप सभी अपने गावों में शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र करवाएं, लाभार्थियों की सूची मुझे उपलब्ध कराए मैं उनके खातों में 24 घंटे के अंदर शौचालय निर्माण के लिए पैसा ट्रांसफर कराऊंगा। तथा केंद्र सरकार द्वारा दुर्वासा धाम के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 2 करोड़ 2 लाख रुपये आवंटित हुए हैं, शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कैम्प के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम सब भी किसी न किसी गाँव के रहने वाले हैं और जब भी ग्रामीण इलाकों में जनसेवा के लिए इस तरह का कैम्प लगता है तो ऐसा लगता है कि यह अपने गाँव में लगा है, गाँव के लोग स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों , बीमारी न हो इसके लिए पहले से सतर्क होने की आवश्यकता है। इस कैम्प में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के तिवारी ने सभी मरीजों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा बीमारी गंदगी से फैलती है, सभी लोगो को चाहिए कि गाँव घर में शौचालय बनवाये और खुले में शौच न करें, इससे बहुत सारी बीमारिया फैलती है तथा हमेशा शुद्ध जल ही पियें, नियमित रूप से शारीरिक परीक्षण कराते रहे इससे बीमारी का पता शुरुआत में ही लग जायेगा। कैम्प के संयोजक सहजानन्द राय व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के और कैम्प सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाकर जनता को लाभान्वित किया जाएगा। कैम्प में डॉ ऐ के राय, डॉ प्रवीण चौधरी, डॉ नीरज शर्मा, डॉ सी के त्यागी, डॉ डी पी राय, डॉ अंशुमान राय, डॉ सुधीर राय, डॉ देवी प्रसाद, डॉ श्वेताम्बरी श्रीवास्तवा, डॉ अनुराधा, डॉ विवेक प्रकाश ,डॉ राकेश कुमार, डॉ मनीष शाह, डॉ अरविंद कुमार, उपस्थित रहकर लोगो की जांच किया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। कैम्प में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दुर्वासा व प्रधान रामकवल तिवारी, दुबैठा के प्रधान सुनील राय, धर्मदासपुर के प्रधान अशोक राय, बनवीरपुर के प्रधान रासबिहारी सिंह, ज्वाला राय ,जोगेंद्र राय पश्चिम पट्टी के प्रधान मखंचु निषाद, अनुपम पांडेय, अंकित राय, चंद्रहास राय, मण्डल अध्यक्ष तहबरपुर लालमन यादव,नंदकेशर राय,मण्डल अध्यक्ष निज़ामाबाद डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव, आशुतोष राय, शेरू राय, उमेश सिंह, चौबे राय, आशीष सिंह, ठाकुर अतुल सिंह, संदीप अस्थाना, रविन्द्र सिंह, विद्याधर श्रीवास्तव, बेचन पांडेय, नीरज राय आदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment