आजमगढ़ : अजमतगढ़ ब्लॉक के छपरा सुल्तानपुर गाँव में प्रा.वि.छपरा सुल्तानपुर द्वितीय पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह और उनकी टीम ने इस रविवार को हेपेटाइटिस बी टीके के तीसरे डोज के शिविर का आयोजन किया, जिसमें अगल बगल के दर्जनों गांवों के कुल 675 लोगों को निःशुल्क टीका लगाया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ डी डी सिंह ने कहा कि हैपाटाइटिस बी विषाणु के कारण होने वाला लिवर का एक गंभीर संक्रमण है, जिसे टीके द्वारा आसानी से रोका जा सकता है। प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक मामले भारत में चिन्हित होते हैं। यह यौन संसर्ग और गलत खून चढाने से फैलता है, टीके के द्वारा बचाव किया जा सकता है, विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपचार की आवश्यकता होती है, प्रयोगशाला परीक्षणों या इमेजिंग की हमेशा आवश्यकता होती है। इस बीमारी के मुख्य लक्षण भूख न लगना, जी मिचलाना, भोजन के प्रति अरुचि, कमजोरी, सर दर्द, बदन दर्द आदि है। यह अधिक वायरस की वजह से होता है। पूरे विश्व में दो अरब से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस बी से प्रभावित हैं। शिविर के संयोजक धर्मदेव सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। यह कार्य सराहनीय है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर डॉ पुष्पेंद्र चौहान, नीतू चौहान, गोपाल सिंह, उमेश सिंह, पुरेंद्र सिंह, अमित सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, विवेक सिंह, अनूप गोंड, सत्य नारायण सिंह, राजन सिंह, जय बहादुर सिंह, पतालू सिंह, रामजी सिंह, सुशील सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment