आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के ओरिल बाजार स्थित प्राइवेट मोबाइल कंपनी के टावर पर शनिवार की रात करंट की चपेट में आने से गार्ड की मौत हो गई। घटना के समय गार्ड टावर की खराब हुई लाइट को ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ जाने से वह कंरट की चपेट में आ गया और ट्रांसफार्मर से ही चिपक गया। रविवार की भोर में टावर की तरफ गए लोगों ने गार्ड को तार पर लटका देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। बिहार प्रांत के बक्सर जिले के सेमरी थाना अंतर्गत गंगौली गांव निवासी 25 वर्षीय रणजीत यादव पुत्र शिव परसन मोबाइल टावर पर गार्ड का काम करता था। वर्तमान में वह पवई थाना क्षेत्र के ओरिल बाजार स्थित एक प्राइवेट मोबाइल टावर पर तैनात था। शनिवार की रात टावर की बिजली खराब हो गई थी। रात लगभग 11 बजे लाइट कटने पर वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर तार ठीक करने लगा। इसी दौरान लाइट आ गई और गार्ड रणजीत करंट की चपेट में आकर ट्रांसफार्म पर ही चिपक गया। मृतक रणजीत दो वर्षो से टावर पर बतौर गार्ड तैनात था। वह चार बहनों का इकलौता भाई बताया गया है। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment