आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली अंतर्गत देहात क्षेत्र में शनिवार की देर रात रिक्शा ठेला चालक ठेला लेकर सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में गिर गया। आधे घंटे बाद रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति की नजर उस पड़ी तो उसने लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण जुट गए और उसे निकाल कर उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी फूलपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फूलपुर देहात निवासी 35 वर्षीय पन्ना लाल पुत्र नरेश राम रिक्शा ठेला चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति शनिवार की सुबह भी वह घर से रिक्शा ठेला लेकर निकल गया था। दिन पर मजदूरी करने के बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे वह घर वापस लौट रहा था। अभी वह गांव से कुछ दूरी पर ही था कि सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में वह अपना ठेला लेकर गिर पड़ा। गढ्ढे में ठेला के नीचे वह दब गया था। आधे घंटे पर रास्ते से गुजर रहे राहगीर की नजर गड्ढे में गिरे ठेले पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू किया। राहगीर का शोर सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह ठेला और ठेले के नीचे दबे पन्ना लाल को बाहर निकाला। इसके बाद पन्ना को लेकर लोग पास में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद लोग उसे सीएचसी फूलपुर ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से शव घर पहुंचा तो ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक पन्ना लाल पांच पुत्रियों का पिता बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment