मुबारकपुर :आजमगढ़ : पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अय्यूब ने नगर के मुहल्ला हैदराबाद स्थित कपूराशाह दीवान की बाग में शनिवार को देर शाम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को तरक्की देने, बेरोजगारी समाप्त करने और कानून का राज कायम करने के बजाय स्लाटर हाऊस, तीन तलाक, वक्फ बोर्ड,मदरसों और कब्रिस्तानों की जांच करने में लगी हुई है। ऐसा ही मालूम होता है जैसे कि देश के सारे घोटाले इन्ही विभागों में हुआ है। उन्होने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एमआईएम दोनों पार्टियाँ चुनाव में एक दुसरे को लाभ पहुंचाने में लगी रही,चुनाव में एमआईएम का चेहरा पूरी तरह खुलकर सामने आ चुका है। पीस पार्टी को हराने के लिए एमआईएम ने वहीं पर अपना प्रत्याशी उतारा जहां पर पीस पार्टी मजबूत थी। एक तरफ प्रदेश सरकार ने हमारे ऊपर फर्जी बलात्कार का मुकदमा करवाया तो दूसरी तरफ एमआईएम पर प्रहार करते हुए मुस्लिम विरोधी और बीजेपी एजेंट बताया और कहा कि एम्आईएम ने मेरे खिलाफ न्यायालय में अपना अधिवक्ता को खड़ा किया। जिससे दोनों की मंशा साफ दिखाइ् दे रही है। उन्होने आगे कहाकि मुसलमानों की भलाई के लिए कई पार्टियां अस्तित्व में आयी। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में झूठ और फरेब के बल पर ही सत्ता में आयी है उसी झूठ और फरेब में घिर कर जनता ने सत्ता सौंपी अपने वादों पर खरी नहीं उतरी,भाजपा की कहनी और कथनी दोनों विपरीत दिशा में है। जनता ने जिस आशा के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी भाजपा ने जनता की सारी आशाओं पर पानी फेरने का काम किया। इस दौरान अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष डॉ.मोहिब्बुल हक,डा.मोहम्मद आसिफ,सोफियान अहमद, प्रदेश महासचिव घूरे खान,मुहम्मद तारिक आजमी,मजहर,डा.कामरान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। रैली को देखते हुए पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था की थी, रैली स्थल दो दरोगा व एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहे जो देर रात तक डंटे रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment