आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के चौकी मोड़ के पास रविवार की शाम ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक पवन गुप्ता को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी गांव निवासी 36 वर्षीय पवन गुप्ता पुत्र स्व. रामचंदर गुप्ता रविवार को बरदह बाजार आया हुआ था। शाम में वह पैदल ही वापस लौट रहा था। अभी वह आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित चौकी मोड़ पर सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचल कर पवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को मौके से उठा कर थाने ले आई। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से परिजनों में रोना-पीटना मच गया । मृतक पवन दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई मुम्बई में रहता है। पवन के दो पुत्र भी बताए गए है।
Blogger Comment
Facebook Comment