.

प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा-2017 सकुशल संपन्न,47 फीसद ने छोड़ा

आजमगढ़ : जिले के 40 केंद्रों पर रविवार को सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा-2017 सकुशल संपन्न हो गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में लगभग 53 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 47 फीसद ने छोड़ दी। आयोग की टीम और जिले के अधिकारी भ्रमणशील रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रही।
नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि 18,986 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक में 10,115 और 2.30 बजे से 4.30 बजे तक द्वितीय सत्र में 10,075 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को जिला स्तरीय अधिकारी 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी में लगे रहे। अमिलो प्रतिनिधि के अनुसार क्रास बेली इंटर नेशनल स्कूल कुकुड़ीपुर में परीक्षा केंद्र प्रभारी व जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र की देखरेख में परीक्षा हुई। आयोग की टीम के कोआर्डिने¨टग पर्यवेक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी के साथ रामअक्षय मिश्र व फूलचंद मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल अपने-अपने जिम्मेदारी पर मुस्तैद दिखे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment