.

जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल की भाजपाईयों ने मनाई जयंती

आजमगढ़ : एकात्म मानववाद के प्रणेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ती प रभाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीनदयाल चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि भारतीय जनसंघ जो कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है उसके संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष को भाजपा धूम धाम से मना रही है, इसी क्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , सांस्कृतिक प्रतियोगिता, खेल कूद की प्रतियोगिता आदि आयोजित कर सभी सामाजिक वर्गों को जोड़ने का कार्य कर रही है, उनकी जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन्। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि दीनदयाल जी के अंत्योदय व एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है, केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है और जनता को लाभान्वित कर रही है, उनकी जयंती हम सभी के लिए एक सामाजिक पर्व है, जिसे हम सब धूम धाम से मना रहे हैं। इस अवसर पर विद्याधर श्रीवास्तव, भाजयुमो विधि प्रकोष्ठ के संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, रुद्र प्रकाश राय,भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, बृजेश राय प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद,नीरज राय,नगर उपाध्यक्ष कुशल सिंह गौतम,विपुल मिश्र, आयुष अग्रवाल ,अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना सिंह, शिवम अनंत राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर अतुल सिंह ,सुरेंद्र यादव उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment