.

पत्रकारों पर हमले और बीएचयू लाठीचार्ज के विरोध में छात्र सेना का प्रदर्शन


आजमगढ़: आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले व बीएचयू में छात्राओं के ऊपर हुये लाठीचार्ज व छेड़छाड़ की घटना को लेकर छात्र सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अम्बेडकर पार्क में सोमवार को प्रदर्शन किया गया। छात्र सेना प्रमुख राज नरायन यादव ने कहाकि पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतन्त्र पर हमला है इस तरह की घटनाओं पर केन्द्र व प्रदेश सरकार तत्काल रोक लगाए। पत्रकारों की सुरक्षा व देखभाल के लिए केन्द्र सरकार विशेष कमेटी का गठन करें। इस दौरान श्री यादव ने कहाकि पत्रकारों पर हो रहे हमले की निंदा करता हूँ और ऐसी घटनाओं को हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं बीएचयू की घटना पर कहा कि यह सरकार की तानाशाही रवैया दर्शाता है कि छात्राआं के ऊपर लाठीचार्ज करवा रही है। दूसरी तरफ बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं का नारा देती है। यह घटना भारतीय व्यवस्था पर एक प्रकार का करारा तमाचा है। प्रदेश सरकार महिलाओं, छात्र-छात्राओं को विशेष सुरक्षा प्रदान कराए। सरकार का एंटी रोमियो अभियान खाली दिखावा है।
धरना में आकाश सिन्हा व शहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से कहाकि प्रदेश व केन्द्र सरकार पूरी तरह हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। सिर्फ दिखावा करके नौजवानों को भटका रही हैं जिसे छात्र सेना बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक नहीं लगाती है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अन्त में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता आकाश सिन्हा व संचालन अब्दुर रहमान आजमी ने किया। इस मौके पर विकास गौंड़, बलवन्त यादव, प्रिंस राय, मो आमिर, अमजद आजमी, शेषनाथ यादव, ऋषि श्रीवास्तव, पवन कुमार यादव, विशाल राजभर, धमेन्द्र यादव सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment