.

जागो युवा संस्थान ने नगर से जुड़ी समस्याओं से डीएम को अवगत कराते हुए कारवाही की मांग की


आजमगढ़: जागो युवा संस्थान ने नगर से जुड़ी समस्याओं व अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुये 10 सूत्री मांग पत्र सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें जनपद में फैली दुर्व्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग मुख्य रूप से रही। मांग पत्र सौंपने के दौरान संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि इस समय सबसे जनपदवासियों की मूलभूत आवश्यकता बिजली है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों, मंत्री को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला। बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाय। बीते कई महीनों से तिरंगे के सम्मान में हम युवाओं के साथ तमाम राजनीतिक संगठनों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन तिरंगे के साथ तिराहे की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है, तिरंगा एक्ट के अंतर्गत तिरंगों के सम्मान की हमारी लड़ाई में कार्यवाही की जाय। जगह-जगह तिराहों, चौराहों पर महान विभूतियों व महापुरूषों की प्रतिभाएं लगी हुई है उनकी स्मृति में पार्क व फौव्वारें बने हुए है जिनकी स्थिति काफी निराशाजनक है। इस सम्बन्ध में भी महानविभूतियों के सम्मान में कोई ठोस कदम उठाये।
जेवाईएसएस के सचिव पवन सिंह ने कहा कि नगर के तिराहों/चौराहों की कमी की वजह से हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती है निर्माणाधीन तिराहे व चौराहें जो किसी कारणवश रूके है उन्हें जल्द पूर्ण कराया जाये। शहर की मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी करें साथ ही एंटी रोमियो स्कवायड को एक्टिव कर शोहदों पर लगाम लगाये। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में हमारे द्वारा दिये जा रहे योगदान को जिस प्रकार से नगर पालिका नजर अंदाज किया जा रहा है उस पर नजर रखे। ‘हर बुधवार गंदगी पर वार नाम से हमारे जेवाईएसएस परिवार द्वारा चलाये जा रहे कैपने के अंतर्गत हम शौचालय, पार्क व सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते है लेकिन हमारे सफाई करने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन उसे नजरअंदाज कर उसे स्थिति में छोड़ देती है। कम से कम महापुरूषों का सम्मान करें व उनक मूर्तियों व फौव्वारों की देखरेख करना की जरूरत है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों का नगर में निर्माण विशेषकर तिरंगा तिराहा निर्माण के समय ध्वस्त किये गये नरौली टैक्सी स्टैंड का शौचालय को पुनः जल्द बनवाया जाय। यूपीपी के तर्ज पर सोशल मीडिया पर जनता द्वारा अपनी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके उसके लिए अपना वाट्सऐप, फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट सार्वजनिक करें, जिससे हर व्यक्ति अपनी समस्याओं से अधिकारी को अवगत करा सके। वर्षो से शहर के बीचोबीच डम्प किये जा रहे कूड़े व उसमे आग लगाने की प्रतिक्रिया पर तुरंत वैन लगाया जाए, जिससे शहर की जनता के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों की जनता स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। शहर के अंदर स्थित सभी अस्पतालों, खासकर सरकारी (सदर व महिला) अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाय जिससे वहां फैली दुर्व्यवस्था का पता चल सकें और दोषियों को दंडित किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में अटल सिंह, रोहित चौहान, ऋषभ पाण्डेय, सौरभ सिंह, धर्मेन्द्र यादव, संजय पाण्डेय, रजत शर्मा, रविप्रकाश, रितेश सिंह, नंदलाल चौहान सहित आदि युवा मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment