.

शिक्षक ने वेतन से बनवा दिया विद्यालय में शौचालय,टीम गांधीगिरी ने भेंट किया गुलाब


आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभिमन्यु यादव द्वारा जारी प्रयास से विद्यालय की काया दिन प्रतिदिन बदलती चली जा रही हैं। अभिमन्यु ने अपने प्रयास से विद्यालय को जहाँ मॉडल बना दिया है  वहीँ  विद्यालय में लम्बे समय से शौचालय न होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता था।   छात्रों की समस्या को देखते हुए और टीम गांधी गिरी द्वारा चलाये जा रहे गुलाब अभियान से प्रेरणा लेकर शिक्षक श्री यादव ने विद्यालय में अपने दम पर शौचालय बनवा कर एक नयी मिसाल पेश कर दिया। इस शौचालय का उद्घाटन गांधी गिरी टीम के संयोजक विवेक पांडेय ने किया। इस दौरान विवेक पांडेय ने कहा कि मुझे इस विद्यालय की दहलीज पर चढ़कर बेहद सुखद अभाव हो रहा है। शिक्षक अभिमन्यु आज के समय के द्रोणाचार्य जैसे गुरू के समान हैं जो सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों के जीवन को उज्जवल कर रहे हैं ऐसे शिक्षक जनपद के सभी विद्यालयों में हो यही मेरी कामना हैं। मुझे शिक्षक अभिमन्यु ने शौचालय का उद्घाटन के लिए चुना है उससे में पूरी तरह गौरवांवित महसूस कर रहा हू। विद्यालय के शिक्षक अभिमन्यु ने कहा कि कई बार विभाग को पत्राचार करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैने विद्यालय के बच्चों को आये दिन की परेशानी से निजात दिलाने का संकल्प लिया और शौचालय को अपने वेतन मद से ही बनवा दिया। अब विद्यालय के बच्चों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्होंने इस दौरान गांधी गिरी टीम के ऋषभ उपाध्याय, अंकुर सिंह, आशीष उपाध्याय, पुष्कर मिश्र, ऋषभ पंडित ऋषि राहुल पासवान ने बच्चांं से इग्लिंग टू इंग्लिश बात किया और कई विषयों पर उनसे विस्तार से चर्चा किया। विद्यालय के 195 बच्चों ने पूरे टीम का  स्वागत किया , जिन्हें टीम ने एक-एकगुलाब भेंटकर स्वच्छता के प्रति उत्साहित यिका। इस अवसर पर मनोज यादव, अनिल मौर्य, मोनू सहित सफिया, अखिलेश कुमार भारती, रंजना राय, अखिलेश मिश्रा, शशिबाला, प्रीति राय, ओमप्रकाश, सरिता कुमारी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment