.

शाहगढ़ : ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत ,मचा कोहराम

शाहगढ़/आजमगढ़: सिधारी थाना के भरथही समेदा गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। भरथही गांव निवासी मृत महेन्द्र यादव (45) पुत्र विश्राम यादव सोमवार की अलसुबह शौच हेतु घर से शाहगढ़ रेलवे ट्रैक की तरफ गया था, तभी तमसा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई। उजाला होने पर ग्रामीणों ने महेन्द्र की लाश देख कर परिजनों को सूचना दी, सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। महेन्द्र यादव खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी संगीता (40) जो गूंगी और बहरी है,एक पुत्री नीतू (12) और पुत्र नीरज (9) व सूरज (7) हैं। बताया जाता है कि पिछली कुछ दिनों से महेन्द्र यादव आर्थिक तंगी का दंश झेल रहा था और काफी उदास रहता था। सिधारी थाना पुलिस ने सूचना पाकर मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment