आजमगढ़: स्वच्छता की अलख जगाने के लिए आमजन को जागरूक करते हुए जागो युवा सेवा संस्थान के युवकों द्वारा रविवार को मुहम्मदपुर क्षेत्र के रोवा प्राइमरी विद्यालय में मुहम्मदपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ योगी अध्यक्षता में एक स्वच्छता बैठक सम्पन्न हुई। बता दें कि जेवाईएसएस सफाई अभियान चलाता है जिसमे भारी संख्या में युवक बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जेवाईएसस के कार्यकर्ता ने रोवां प्राइमरी विद्यालय के परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जेवाईएसस के क्षेत्रीय ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ योगी ने कहाकि आज देश के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है लेकिन वहीं सरकारी कार्यालयों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस लिए आज हम जेवाईएसस के कार्यकर्ता सरकारी रोवा प्राइमरी विद्यालय की साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। इसके बाद टीम ने पूरे परिसर की सफाई किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र गोंड, भीम यदुवंशी, राजन गोंड, समर आर्य, श्रवण रघुवंशी, राहुल आर्य, राजकुमार आर्य, अविनाश आर्य, रवि गोंड, विन्ध्यांचल यादव, अमर यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment