.

पालिका चुनाव में सभी वार्डों के साथ अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतारेगी आप

आजमगढ़: आम आदमी पार्टी की नगर इकाई की बैठक रविवार को गुलामी का पुरा में जिला संयोजक राजेश यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी पालिका चुनाव में पार्टी की भागीदारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर गहन चर्चा हुई।
प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संयोजक राजेश यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहाकि लोग आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी आस से देख रहे हैं और गली मोहल्लों में हमारा इंतज़ार कर रहे हैं। आम आदमी हर 30 घरों पर एक मुहल्ला प्रभारी नियुक्त करने का लक्ष्य है जिसे हर हाल में पूरा करना हैं। साथ ही पूरे जनपद की नगर पालिका व नगर पंचायतों ं से पार्टी के टिकट के इच्छार्थी आवेदन भी कर सकते है। वार्डों की समस्याओं व मुहल्ले की समस्या और समाधान की जिम्मेदारी हमारे सबसे मजबूत कार्यकर्ता मुहल्ला प्रभारी की ही होगा। जागो अभियान के तहत पिछले 15 दिनों से डोर टू डोर जा रहे कार्यकर्ताओं का बैठक में स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आप की नारी शक्ति की नगर अध्यक्षा आस्था सिंह ने कहाकि हम पार्टी की नीतियों को लेकर डोर टू डोर पिछले 15 दिनों से जा रहे है। लोग भाजपा द्वारा पालिका किये गये भ्रष्टाचार से त्रस्त है और इस बार लोगों का रूझान पूरी तरह से आम आदमी पार्टी की तरफ है। नगर प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने कहाकि हमारी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की नगर पालिकाओं में चुनाव में उतर कर भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका देने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक में नगर अध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने कहाकि हमारी पार्टी 25 वार्ड में प्रत्याशी उतारेगी और नगर अध्यक्ष का टिकट पार्टी जिसे भी देगी उसकी जीत सुनिश्चित है। बैठक में नगर अध्यक्ष तेज बहादुर यादव, नगर सचिव इरफान अहमद आज़मी, जिला प्रभारी राम रूप यादव जी , भारत लाल गौतम, आदिल खान,मुशीर अहमद,भीम,शाहिद खान, मुफीद अहमद,मो आज़ाद, मो नुरूज़मा, आरिफ जमाल,गिरीश चंद्र , सतीश चंद्र , संतोष सिंह, अब्दुल मनन, अमित सिंह,नज़रुल हक़, अजय कुमार गुप्ता, राहुल यादव, शुभावती, हेमंत, इरशाद अहमद, समीर आदि उपस्थित रहे । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment