.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थाली व चम्मच बजाते हुए जुलूस निकाला, धरना जारी

आजमगढ़: आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का धरना शनिवार को छठवें दिन भी नगर के रिक्शा स्टैण्ड पर जारी रहा। धरनारत आंगनबाड़ी व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को ले जुलूस निकालकर थाली चम्मच को बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीमा यादव व संचालन अभयदत्त गौंड एडवोकेट ने किया।
धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहाकि छठवें दिन भी हम अपने 17 सूत्री मांगों को धरना दे रहे हैं और आज हमने थाली चम्मच बजाकर धरना प्रदर्शन किया और आवाज लगाई कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक हम अपनी कलमबन्द हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। हमारी प्रमुख मांगे है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय। कार्यत्रियों को न्यूनतम 18000 वेतन और सहायिकाओं को 9000 प्रतिमाह दिया जाय। विशेष योग्यता रखने वाली आंगनबाड़ियां को मुख्य सेविका पद पदोन्नति दी जाय। श्रीमती यादव ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक बीएलओ और पल्स पोलियो की ड्यूटी नहीं करेंगे।
एसोसिएशन के जिला संरक्षक संजीवन कुमार गौतम पप्पू व संरक्षक अभय दत्त गोंड एडवोकेट ने कहा हम लोग अपनी लड़ाई के लिए आर पार का संघर्ष करने के लिए तैयार है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोकतान्त्रिक तरीके से अपने मांगों को पूरा करने के लिए हर हथकंडे को अपनाएंगे।
धरने में शिवकुमारी यादव, लक्ष्मी गौंड, वंदना पाठक, संगीता गौंड, शशिकला यादव, सरोज उपाध्याय, सरोज पाल, बीना शर्मा, माधुरी चौरसिया, विजय लक्ष्मी, किरण सिंह, मंजू मौर्य, कंचन राय, अनीता श्रीवास्तव, ममता निगम, निर्मला देवी, निशा देवी, प्रमिला सिंह, किरण, शंकुतला, रोनिका यादव, प्रिया, आशा, अंजली पाठक, अन्नू सिंह, बिन्दु मौर्य, अफसरी, शिमला, सरिता सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment