.

निरीक्षण: प्रमुख सचिव के निरीक्षण में खराब मिली सीएचसी की एक्‍सरे मशीन

आजमगढ़: प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा/नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज, थाना-निजामाबाद तथा विकास खण्ड जहानागंज के बरहती जगदीशपुर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां सीएचसी की एक्‍सरे मशीन खराब मिली वहीं पाइप पेयजल योजना के निर्माण की प्रगति धी‍मी मिली। प्रमुख सचिव ने निर्माण में तेजी लाने तथा एक्‍सरे मशीन को ठीक कराने का निर्देश दिया। 
प्रमुख सचिव ने बरहती जगदीशपुर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना के तहत ट्यूबेल का निरीक्षण किया बताया गया कि इस परियोजना की लागत 3.78 करोड़ है जिसके सापेक्ष 39 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हुई है। निरीक्षण के दौरान एक ट्यूबेल, एक पम्प हाउस तथा बाउन्ड्रीवाल बना पाया गया। साढ़े आठ सौ केल का टैंक बनना है तथा दो ट्यूबेल और लगेगे, गांव में पाइप लाइनें बिछेगी। उपस्थित अभियन्ता द्वारा जमीन की कुछ समस्या बतायी गयी। जिसें निस्तारण हेतु प्रमुख सचिव ने लेखपाल को निर्देश दिए कि समस्या का समाधान शीघ्र करा दें और कार्यदायी एजेन्सी जल निगम कार्य में तेजी लाते हुए समयबद्ध ढंग से योजना को पूर्ण कराये ताकि योजना का लाभ स्थानीय जन को मिल सकें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि को देखा। एक्सरे की फिल्म समाप्त होने के कारण कार्य प्रभावित होने की जानकारी पर उन्होने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रमुखता के आधार पर मरिजों को उपलब्ध कराया जाय।
इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। बताया गया कि कल से एक्सरे मशीन ठीक करा लिया गया है। प्रमुख सचिव ने कोल्ड चेन मेनटेन रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इर्न्वटर चालु हालत में रहना चाहिए और एम्बुलेन्स सेवाएं निरन्तर क्रियाशील रहें।
प्रमुख सचिव ने निजामाबाद थाने का निरीक्षण किया तथा लॉ एण्ड आर्डर मेनटेन रखने, पासपोर्ट के मामलों को 7 दिन के अन्दर निस्तारित कर लें तथा मामलों के निस्तारण की स्थिति बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होने थाने के पंजिका एवं कार्यालय आदि का बृहद निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होने निजामाबाद के ब्लैक पाटरी एवं टेराकोटा हस्त शिल्पियां से मुलाकत कर उनके व्यवसाय, कठिनाईयां आदि के बारें मे जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अधि0 अभियन्ता जल निगम, उप जिलाधिकारी निजामाबाद, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment