आजमगढ़ : जल निकासी की समस्या से जूझ रहे शहर के आसिफगंज सीताराम मुहल्ले के लोगों ने नपा द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने से नाराज होकर मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जब मुहल्ले के गली में नाली का निर्माण हो रहा था तो मानक के विपरित निर्माण होते देख लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पानी नहीं निकलेगा। विरोध के चलते ठेकेदार व संबंधित अधिकारी द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि जरा भी पानी नहीं रूकेगा। नाली के बनते ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। हालात यह है कि इधर बीस दिन से पूरे गली में पानी भरा हुआ है और लोगों के घरों के अंदर पानी घुस रहा है। शिकायत करने पर कुछ दिन पूर्व नपा ने जेसीबी लगाकर आधा अधुरे नाली की सफाई करायी। लेकिन जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिला। जलजमाव के चलते लोगों को घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है। मुहल्ले के लोग संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना से भयभीत हैं। नपा ईओ से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment