आजमगढ़ : वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन- भारत ( भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ) के द्वारा वाल्वन विलेज रिसोर्ट लोनावला पुणे में 3 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित चार दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय रेफ़री सेमिनार में आज़मगढ़ के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भाग लिया था जहाँ पर प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा पास करके उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय रेफ़री का डिप्लोमा हासिल किया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ के द्वारा लोनावाला पुणे में 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेफ़री सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें वर्ल्ड किकबॉक्सिंग रेफ़री कमीशन के चेयरमैन ततामि स्पोर्ट्स श्री ब्रायन विलियन बेक ( ग्रेट ब्रिटेन) व रिंग स्पोर्ट्स के चेयरमैन यूरी लोखटीकेव(एस्टोनिया) ने सभी को प्रशिक्षण दिया था, प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा पास करके उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय रेफ़री का डिप्लोमा हासिल किया है। ग्रेट ब्रिटेन के ब्रायन विलियम बेक ने खुद डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को सम्मानित किया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अहमद , महासचिव प्रशांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय , शरद यादव, संयुक्त सचिव गणेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान, शुभम तिवारी,विकास सिंह ,शिवम तिवारी , ज्ञानेंद्र चौहान,शुभम पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, कुशल सिंह गौतम,सुनील चौहान सहित अन्य खेल प्रशिक्षको व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Blogger Comment
Facebook Comment