.

गांधीगिरी : युवाओं ने दुकानदारों को गुलाब का फूल दे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

आजमगढ़। गांधीगिरी के जरिये सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कवायद मंगलवार को नगर के सिधारी में विवेक पांडेय के नेतृत्व में जारी रहा। जिसमे युवाओं की टेली ने सभी दुकानदारों को गुलाब का फूल देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गुलाब भेंटकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की पहल को मुहल्लेवासियों ने काफी सराहा। इस बावत संयोजक विवेक पांडेय ने बताया कि अगर हमको एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है तो हमें पहले अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को भी समझना होगा। दो घंटे समाज के लिए निकालकर इसे जागरूक बनाना होगा। मैंने इस गांधीगिरी को जमीन पर सच करने का सपना जो संजोया है अगर जैसे जैसे इसे मूर्त रूप मिलेगा तो यह बदलाव सतह पर दिखने लगेगा। श्री पांडेय ने कहा कि इतिहास साक्षी रहा है आजमगढ़ प्रदेश का सबसे स्वच्छ जनपद बने ताकि यह अन्य जनपदों के लिए मिसाल के तौर पर जाना जाये। बजरंगवीर सिंह ने कहा कि गांधी जी ने अपने सिद्धांतों से पूरे देश में एक नई जान फूंका उनके आदर्शो पर चलकर हम आजमगढ़ को स्वच्छ रखने की मुहिम में जुड़े हुए है और जल्द ही बदले बदले हालत नजर आयेंगे। इस अवसर पर अखंड प्रताप दुबे, सत्यम चौबे, सौरभ गुप्ता, अरूण यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अतुल सिंह, आलोक सिंह, विजय यादव, अजय मौर्य, विनय गुप्ता, सोनू यादव, अतुल राय, आनंद, आबिद खान, रिषभ, रोहन, सागर, अरूण सिंह, रितुराज, बजरंग वीर सिंह, संतोश बाबा, सर्वेश उपाध्याय सहित आदि  ने लोगों को फूल भेंटकर स्वच्छता से जोड़ने का काम किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment