शाहगढ़: आजमगढ़ : शिक्षा क्षेत्र सठियांव के प्राथमिक विद्यालय सोनपार में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाकान्त यादव के हाथों 172 छात्र छात्राओं को दो दो सेट यूनिफार्म वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने कहा कि गांवों में आपार प्रतिभाएं छिपी हुई होती हैं, ज़रूरत है उनको पहचानने और निखारने की। शिक्षक ही एक ऐसा माध्यम है जो ऐसी प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें निखार सकता है। देखा जाये तो परिषदीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं ही अधिकतर आईएएस एवं पीसीएस जैसी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल करते हैं और अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इसी सिलसिले में बैठौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी 68 बच्चों को दो दो सेट में स्कूल युनिफार्म वितरित किया गया, युनिफार्म पा कर बच्चों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे। ड्रेस वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह, मोती यादव, सुदामा मौर्य, श्याम नरायन यादव, सुरेश यादव, गायत्री मौर्य, रन्जू यादव, शिवधारी चैहान, मुलायम यादव, एवं ऊषा देवी प्रधानाध्यापिका, रीता यादव, सरोज प्रजापति, प्रवेश चैहान, रूबी सिंह, मन्जू यादव, जिया लाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment