शाहगढ़, आजमगढ़ : ब्लाक सठियावं कि ग्राम क़स्बा सराय में 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने की शुरूआत जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा ने पांच सदस्यों को टीम गठित कर दी है। इस टीम में पुरूष व महिला दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुऐ जागरूकता फैलाने के साथ ही खुले में शौच करने वालों पर अपनी नजर रखेगी । साथ ही पूरे गांव में साफ सफाई करने के लिए लागभग आधा दर्जन सफाई कर्मी भी लगा दिए गए हैं । गौरतलब है की ग्राम पंचायत कसबा सराय का राजस्व गांव चक फिरोजाबाद खुले में शौच मुक्त करने के लिए चुना गया है, इस गांव में स्वच्छता निगरानी टीम पांच दिनों से गांव के सरकारी स्कूल मे कैम्प कर रही है। यह निगरानी समति किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच करने से रोकेगी और स्वच्छता में योगदान कर रही है। निगरानी दल ने आठं अगस्त से 12 अगस्त तक ग्रामीणों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी और उन्हें खुले में शौच न करने के फायदे बताये। पूरे गांव को 25 अगस्त तक ओ डी एफ घोषित करने की मंशा हैं। वही गावं स्थित पूर्व माघ्यमिक विद्यायल के छात्र-छात्राओ ने संकल्प लिया की वे खुले में शौच नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। इस सम्बन्ध ईस्माईल फारूखी ने कहां की सरकार के इस कार्यक्रम से गांव कि एक खूबसूरत तस्वीर उभर कर सामने आऐगी, इस लिए हम सभी ग्राम वासियों का कर्तव्य है कि कार्क्रम को सफल बनाये । इस अवसर पर के रविकान्त, मोहम्म्द बशशिर सईद, स्नेहा शर्मा ,सुमन यादव ,रीमा कुमारी, रविन्द्र, रामा, राजेन्द्र, सरिता, चम्पा देवी, अनिता मौर्या और गावं के निगरानी समिति टीम मौजूद रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment