.

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज त्रासदी पर महिला मंडल जन सेवा समिति ने प्रकट किया आक्रोश


आजमगढ़। गोरखपुर मेडिकल कालेज में आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों समेत 50 से अधिक मौत की घटना ने मनवीयता को झकझोर दिया है। चिकित्सालय द्वारा बरती गयी शिथिलता पर जनाआक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में महिला मंडल जन सेवा समिति की महिलाओं ने मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और चिकित्सालय पर बरती गयी लापरवाही की भर्त्सना किया। महिला मंडल जन सेवा समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि बीमार को लेकर चिकित्सालय में परिजन उसके जीवन की सलामती के लिए भर्ती करते है लेकिन गोरखपुर में मेडिकल कालेज में घटी घटना चिकित्सा में सेवा भाव पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। उन्होंने शासन से अपील किया कि यह घटना मेडिकल कालेज की  घोर लापरवाही का परिणाम है इसमे दोषियों को सख्त सजा दी जाये और मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रूपया सरकारी मुआवजा दिया जाये जो पूरे कांड में दोषी लोगों के  वेतन मद से वसूला जाये ताकि ऐसे लापरवाह व्यवस्था पर लगाम लगाया जा सके। इस अवसर पर सुमन सिंह, अलका राय, नीलम राय,कुसुम सिंह, मंजू सिंह, रीना पांडेय आदि मौजूद रही।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment