आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के महुला गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने रास्ते पर धान की रोपाई कर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया । महुला गांव की सड़क से मेघपुर गांव तक जाने वाले रास्ते पर नाबदान का पानी हमेशा बहता रहता है जिससे रोजाना कोई न कोई गिर कर घायल होता रहता है । शनिवार की सुबह 10:00 बजे के करीब गांव के लोगों ने संयुक्त रुप से रास्ते पर धान की रोपाई की । गांव के रमेश गुप्ता, गिरजा देवी आदि का कहना है कि रास्ते के अगल-बगल के घरों का पानी रास्ते पर बहता है । लोगों को पानी में होकर के गुजरना पड़ता है । जिससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं । इसके लिए कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र भी दिया गया । लेकिन कभी प्रशासन व ब्लॉक के लोगों ने पानी के बहाने का कोई इंतजाम नहीं किया । ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूर होकर के सड़क पर उतरने के बाध्य होना पड़ेगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस दौरान प्रभावती, दुखना, बतासी, मुन्ना, गुजराती, उषा, कमलावती आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment