आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का तांडव लगातार जारी है । घाघरा का पानी शनिवार को जहां तीन दर्जन गांवों में फैल चुका था । वही तटवर्ती इलाके में लगातार कटान जारी है । शनिवार को बसपा नेता संतोष सिंह टीपू बाढ़ से घिरे गांवों का दौरा कर लोगों के परेशानी से रूबरू हुए । बसपा नेता ने खरैलिया, भदौरा मकरंद, हाजीपुर, चक्की, मसूरियापुर आदि गांव में बाढ़ के पानी से हुई क्षति का जायजा लिया और सरकार से मांग किया कि बाढ़ में हुई क्षति का सरकार आकलन कर तुरंत पीड़ितों को मुआवजा उपलब्ध कराए । टीपू सिंह ने कहा कि अभी पिछले साल का भी कटान पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है । उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मुआवजा के लिए जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे और मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे । इस दौरान कैलाश यादव, अभिषेक सिंह प्रधान, धीरज सिंह, सतीश राय, चंद्रकांत सिंह, रमेश कुमार, मास्टर नागेंद्र यादव, मटरु यादव आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment