आजमगढ़ : संकट मोचन फाउंडेशन वाराणसी द्वारा निर्मित 'काशी शत विभूति' पोस्टर को श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की निदेशिका हिना देसाई को प्रदान किया गया। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र के निर्देशन में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने यह काशी की अनोखी और खुद में अद्भुत शत विभूति चित्र हिना देसाई जी को भेंट दिया। हिना देसाई ने इसे अपने यादगार धरोहर के रूप में स्वीकार किया और कहा कि 'काशी शत विभूति' का मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है। इसके लिए उन्होंने महंत जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही डॉ डी डी सिंह से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की। और भविष्य में अपने यहाँ स्वास्थ्य शिविर लगाने का अनुरोध भी किया। विदित हो कि डॉ डी डी सिंह ने 'काशी शत विभूति' आज़मगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और प्रख्यात अदाकारा शबाना आजमी को भी प्रदान किया है। इस अवसर पर लीला शर्मा, राजनाथ, अरविंद गौतम, ब्रम्हदेव सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment