आजमगढ़/रानी की सराय। तामिलनाडू राज्य की राजधानी चेन्नई के समीप दुघर्टना में वाहन सवार चार लोगो की मौत हो गयी जबकि एक युवक जख्मी हो गया। जिसें उपचार के लिए चेन्नई स्थित हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को दुघर्टना की खबर मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड निवासी मृतक सोमनाथ प्रजापति 42 वर्ष शुक्रवार को अपने दोनो बच्चों का एडमिशन कराने के लिए निजी वाहन से परिवार संग जा रहे थे। रविवार की देर शाम को जैसे ही चेन्नई हाईवे पर पहुंचे ही थे कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में इनोंवा कार अनियंत्रिंत होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रही वोल्वों बस से जा भिड़ी । इस घटना में सोमनाथ व पत्नी, ससुर, वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका छोटा 14 वर्षीय छोटा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पता चला है की चालक रानी की सराय थाना क्षेत्र के लछिरामपुर निवासी रवि सिंह (25वर्ष) पुत्र प्रकाश सिंह तथा क्षेत्र के खैरा निवासी हरिकेश पुत्र बुधई यादव दोनो ही इनोवा गाडी से रामेश्वरम के लिए गये थे। उनके साथ वाहन में तीन अन्य लोग भी सवार थे। चेन्नई के समीप रविवार को रात में संदिग्ध परिस्थितियों में इनोवा बस से टकरा गयी। घटना के दौरान वाहन रवि चला रहा जबकि पीछे सीट पर बैठा हरिकेश सो रहा था। घटना में रवि समेत सवार तीन अन्य की मौत हो गयी। और पीछे सो रहा हरिकेश जख्मी हो गया। इधर घटना की खबर मिलते ही रवि के घर कोहराम मच गया। रवि तीन भाइयो में दूसरे नम्बर पर था। उसका नवम्बर माह में विवाह होना था। मृत सोमनाथ प्रजापति बिजली विभाग में कार्यरत्त थे। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment