.

मोहम्मदपुर: चर्चा जोरो पर, उल्टा फहराया गया प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा

मोहम्मदपुर:आजमगढ़ : शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर के कोइलरी के प्राथमिक विद्यालय में शाम तक फहराता रहा उल्टा झंडा देर शाम तक बना रहा चर्चा का विषय। ब्लाक मोहम्मदपुर के कोई लाड़ी बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय कोइलाड़ी बुजुर्ग में ध्वजारोहण के दौरान एक बड़ी खामी नजर आयी। विद्यालय के कर्मियों ने उल्टा ध्वजारोहण किया। जिससे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा है। इस मामले में शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर के एबीएसए दीनानाथ से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की मेरे पास कोई सूचना नहीं है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य शेरबहादुर सिंह ने बताया कि हमने तो झंडा उल्टा तो नहीं लगाया था हो सकता है किसी ने कर दिया हो इसके बारे में मैं नहीं बता सकता।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment