.

लहराया तिरंगा,सबने ने किया सलाम,मदरसों में भी गूंजे आज़ादी के जश्न के तराने

आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जनपद में विभिन्न  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। झंडा रोहण के बाद सभी  लोगो ने तिरंगे को सलाम किया और देश की एकता व अंखड़ता पर और मजबूत करने का सकंल्प लिया। कही साइकिल रेस प्रतियोगिताका आयोजन किया गया तो कही रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर में वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त, डीएम व अन्य अधिकारियों ने अपने अपने कार्यालयों पर ध्वजा रोहण किया। पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिनस्त अधिकारियों को देश की एकता व अखंड़ता बनाये रखने का सकल्पं दिलाया। राजेश रंजन एंड पार्टी ने गीत संगीत के माध्यम से शहीदों को याद करते हुए उनकी गाथा बयां किया।  ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वतन्त्रता दिवस की धूम रही।  मुहम्मद पुर ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख फ़ाज़िल शेख ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी साथ ही उपस्थित सैकड़ों लोगों को देश की एकता और अखंडता कायम रखने की शपथ दिलाई।   मेहनगर कस्बे के वार्ड नम्बर 11 में मदरसा दीनिया बाबुस्सलाम के बच्चों ने राष्ट्रगानन के साथ ध्वजारोहण करने के बाद कस्बे में प्रभात फेरी निकाली। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ  अवसर पर शहर के करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतत्रंता दिवस की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए देश भक्ति के तरानों के साथ प्रभात -फेरी निकाली, जो मौसम के प्रतिकूल रहने पर भी  लोगों  आकर्षण का केंद्र बानी । तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन जी.डी.अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया। वहीँ रेशमी नगरी मुबारकपुर नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में परिषदीय विद्यालयों, मदरसों, सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। निर्धारित समय पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान  गाया गया। राष्ट्रगान के बाद वक्ताओं ने अमर शहीदों की कुर्बानियों पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि पेश की। इस प्रकार राष्ट्रीय पर्व मनाने की जिले भर में धूम रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment