सीओ,तहसीलदार और एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम
सगड़ी:आजमगढ़ : जीयनपुर नगर पंचायत की जामेतुल बनात नगर की दर्जनों महिलाओं द्वारा 4 दिन से जले 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर बुधवार को आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग जीयनपुर हाइडल के सामने सड़क जाम कर दिया। सुबह से जाम सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही। दोपहर एक बजे तक जाम लगा रहा। स्कूली बच्चे एंबुलेंस व पुलिस जीप भी सड़क जाम में फंसी रही। सड़क जाम की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाल संतलाल यादव जीयनपुर की पुलिस बल के साथ पहुंचे व समझाने का प्रयास किया किंतु महिलाओं ने कोतवाल की एक भी नहीं सुनी व मांग करती रही कि एसडीएम से बात करने के बाद ही जाम समाप्त करेंगे। कोतवाल द्वारा आला अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर सगड़ी सीओ सुधाकर सिंह,तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय व बिजली विभाग के एसडीओ वीरेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से बातचीत की व 63 केवीए का ट्रांसफार्मर आज ही लगवाने के आश्वासन पर महिलाओं द्वारा सड़क जाम समाप्त किया गया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर बिजली विभाग,पुलिस,प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। वैसे लोगों में बिजली के लो वोल्टेज व कटौती को लेकर भी आक्रोश रहा। अधिकारीयों ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में इस समस्या के निराकरण हेतू केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप केबल तार बिछाई जा रहे हैं जल्द ही इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी । वहीँ एक बार समझा बुझा कर मुसीबत टालने के बाद प्रशासन अपने फॉर्म में आ गया। देर शाम पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग जाम करने पर महिलाओं और पुरूषों पर सख्त कार्रवाई करते हुए धारा 143,148,149,341 व लोक कार्य में बाधा पहुँचाने पर कुल 35 लोगों पर ज्ञात. अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर देने की सूचना है । कालिंदी मिश्रा, कविता, रेखा, रमा, आरती, नीतू, गिरजा, शशिकला, चंद्र कला, लक्ष्मीना, सुशीला, शकुंतला, लक्ष्मीना, सुशीला आदि पर बिजली की समस्या पर सड़क जाम करने पर उपयुक्त धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment