आजमगढ़ : जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के तत्वाधान में गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप जो की उतर प्रदेश बैडमिंटन एसोशिएशन से सम्बद्धद् है में पूरे प्रदेश के लगभग 350 बालक एवं बालिका खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है। चैम्पियनशिप के बाबत आयोजन सचिव डॉ पियूष कुमार सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर उतर प्रदेश की जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग 17 वर्ष 19 वर्ष की एकल युगल तथा मिश्रित युगल के खिलाड़ियों का चयन 16 से 22 दिसम्बर 2017 को गुवाहाटी आसाम में होने वाली राष्ट्रिय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में उतर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। चैम्पियनशिप के संयोजक अजेन्द्र राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उतर प्रदेश के चार अंतराष्ट्रीय खिलाडी यथा अभ्यांश सिंह ,सिद्रांत सलार , अमोलिका सिंह तथा मानसी सिंह जहा अपने खेल का जोहर दिखायेंगे वही 17 वर्षीय बालक एकल में आजमगढ़ के राजन यादव आकर्षण का केन्द्र है, क्योकि राजन यादव इसी वर्ग की दो मेजर रैंकिग प्रतियोगिता जीत कर बढ़त बनाये हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ डी. पी राय ने बताया की प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ के मदन चरण श्रीवास्तव , राष्ट्रीय निर्णयक राजीव राय , अजीत सिंह स्टेट अम्पायर उपेन्द्र जोशी , शकील अहमद , नीरज गोंड , अभिषेक सिंह तथा स्थानीय निर्णायक सत्येंद्र उपाध्याय ,पवन पाण्डेय, सर्वेश उपाध्याय ,पंकज प्रजापति ,विकास वर्मा आदि शामिल हैं। इसमें अंतराष्ट्रीय मानक की योनेक्स ए स-2 शटलकाक का प्रयोग किया जायेगा। मैच कंट्रोलर के रूप में प्रवीन राज जोकि अंतराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त हैं अपनी सेवाये देंगे। जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र यादव नीरज अग्रवाल ,विजय सिंह ,अजय अग्रवाल मनीष अग्रवाल,रमाकांत वर्मा , पुनीत राय ,विपिन राय ,के.एम . श्रीवास्तव , सुनील दत्त विश्वकर्मा . अजेन्द्र राय , राघवेन्द्र सिंह , अजय प्रजापति के साथ क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह की सक्रियता से सफल आयोजन हेतु तत्पर हैं I
Blogger Comment
Facebook Comment